






राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण
छपरा (निजी संवाददाता) आज स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड छपरा के प्रांगण में राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान का आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ,डॉ लालबाबू यादव डॉ उमाशंकर साहू , डॉ कुमार कौशल, सभापति बैठा ,दिनेश पर्वत ने संयुक्त रूप से किया। rbs4india.com संस्थान का आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया गया जो भोजपुरी भाषा साहित्य संस्कृति और आंदोलन को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का काम विश्व पटल पर करेगा। इस अवसर पर उत्तर बिहार अध्यक्ष दिलीप सिंह महासचिव प्रो अशोक प्रियंबद दक्षिण बिहार के लिए अध्यक्ष डॉ शीलभद्र जी महासचिव अजय अग्यानी दिल्ली के लिए अध्यक्ष डॉ राजेश मांझी महासचिव डॉ जितेंद्र यादव पश्चिम बंगाल के लिए श्री त्रिभुवन मिश्रा महासचिव श्री सवालिया प्रसाद और महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री पवन जयसवाल महासचिव श्री सुनील कुमार सिंह के नाम पर सहमति के साथ राज्य कमिटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया और इन राज्यों में कमिटी विस्तार के लिए प्रवेक्षक की नियुक्ति की गई ।इस अवसर पर डॉ उमाशंकर साहू को राजभाष आयोग सदस्य, गृह मंत्रालय हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य बनाए जाने के लिए किए सीपीएम परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया। बैठक में डॉ रंजिता प्रियदर्शिनी, डॉ विकास सिंह ,श्री अश्विनी सिंह कवि राजेश कुमार फौजी श्री सुरेश चौबे , श्रेया सिंह अजय कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।