१३९ जयंती पर भिखारी ठाकुर के श्रद्धा सुमन

समस्तीपुर जिला मुख्यालय के एक संस्थान में लोक कलाकार,जनकवि और भोजपुरी के शेक्सपियर नाटककार भिखारी ठाकुर की १३९ वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय मंत्री और राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष,राजभाषा आयोग वित्त मंत्रालय के सदस्य डॉ उमाशंकर प्रसाद साहू ने ठाकुर जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। श्री भिखारी ठाकुर की कालजई रचना विदेशीय पूरे दुनिया में मशहूर है। उनकी यह नाट्य शैली नाट्य शास्त्र एवं कई शोधकर्ताओं के शोध के विषय रहे हैं। भिखारी ठाकुर अपने नाटकों के माध्यम से 18 वी शताब्दी में सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर और सटीक प्रहार किया, जो आज भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर धीरज कुमार, कोमल कुमारी राजा बाबू,अमन कुमार,रवि कुमार,रितेश कुमार डौली कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।