द. बिहार प्रांतीय इकाई का गठन
आरा: (संवाददाता)आज राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान दक्षिण बिहार इकाई के गठन जिला मुख्यालय आरा शहर में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया गया। जिसमें राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के पर्यवेक्षक के रूप में संरक्षक डॉ प्रोरविंद्र शाहबादी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ उमाशंकर साहू उपाध्यक्ष दिनेश पर्वत और महासचिव डॉ प्रो कुमार कौशल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण बिहार इकाई के मनोनीत अध्यक्ष डॉ कुमार सिलभद्र जी ने किया कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से लगभग 60 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिन्होंने एक स्वर में भोजपुरी को आठवीं अनुसूची शामिल करने के लिए संगठन से जुड़कर और जन आंदोलन के साथ करने की बात कही। इस अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार हिंदी सलाहकार समिति राजभाषा आयोग सदस्य डॉ उमाशंकर साहू को शहर के विभिन्न साहित्यकार समाजसेवी और नेताओं के द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुमार अंशु ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री श्री सुरेश भोजपुरिया ने किया। इस कार्यक्रम में आरपी पुष्कर श्री अजय अज्ञानी संजय कुमार उमाशंकर प्रसाद आचार्य आरती साहनी माया गुप्ता राजेंद्र पर्यावरण श्री दिलीप कुमार सिंह अधिवक्ता श्री राजेंद्र शर्मा साहित्य दर्जनों लोगों उपस्थित थे। राष्ट्रीय भोजपुरी संस्थान के दक्षिण बिहार प्रांतीय इकाई के
लिए तथा राष्ट्रीय इकाई महिला और मुख्य इकाई में निम्न लोगों को जिम्मेवारियां दी गई
सलाहकार आ संरक्षक: श्री आर०शर्मा पुष्कर
डॉ० रविन्द्र शहाबादी
श्री नरेंद्र सिंह
श्री कमल सिंह
श्री रत्नेश जी राही
अध्यक्ष: डॉ०कुमार शीलभद्र जी
उपाध्यक्ष: डॉ०रमेश चंद्र भूषण
डॉ०गोपाल प्रसाद (साधु जी)
महासचिव : अजय गुप्ता “अज्ञानी”
सचिव :श्री सुरेंद्र केशरी
श्री राजेंद्र पर्यावरण
संगठन मंत्री: श्री सुरेश भोजपुरी
मीडिया जनसंपर्क: श्री अमन इंडियन
सांस्कृतिक सचिव: श्री ईश्वर चंद्र विश्वकर्मा
आयोजन आ प्रकाशन सचिव: श्री शमसाद प्रेमी
कोषाध्यक्ष: श्रीमती आचार्य आरती कुमारी
राष्ट्रीय महिला संगठन के कार्यकारणी में :–
श्रीयुक्त आचार्या आरती कुमारी
श्रीयुक्त मिथिलेश जानकी
श्रीयुक्त संध्या देवी
श्रीमती शीला गुप्ता
श्रीमती सीता साहू
डॉ० सीता देवो।
आगत अतिथियों का स्वागत शि आर पी भूषण जी ने किया।